Friday, July 12, 2013

Attention please.......

Wednesday, July 10, 2013

“AB AAP KI BARI HAI”

Girl: Paros wali Aunty mujhe bohat tang karti theen..
Jab b kisi ki Shadi hoti wo mere gaal kheench k kehti
“AB TUMHARI BARI HAI”

Phir maine un ki ye aadat khatam karwa di.

Friend: Kaise ?
Girl: Jab koi Mar jata tou main un k Gaal kheench k kehti..
“AB AAP KI BARI HAI”

Monday, July 1, 2013

'पति के साथ प्यार से कैसे रहें'

'पति के साथ प्यार से कैसे रहें'
उपरोक्त विषय पर औरतों का एक सेमीनार
हो रहा था।
उनसे एक सवाल किया गया कि आप अपने पति से
कितना प्यार करती हैं?
सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए।
अगला सवाल था, "आपने अपने पति को I LOVE YOU कब
बोला था?"
किसी ने आज सुबह, किसी ने पिछले कल,
किसी ने कुछ दिन पहले बताया और कुछ को तो याद
भी नहीं था।
अब उनसे अपने-अपने मोबाइल से अपने पति को 'I LOVE
YOU,SWEET HEART' मैसेज भेजने को कहा गया
और आपस में एक दूसरे को उनके पति के जवाब को पढ़ने के
लिए कहा गया।
पतियों के जवाब में मैसेज कुछ ऐसे थे :
1. मेरे बच्चों की प्यारी माँ, तू पागल हो गई है क्या?
2. अब क्या हो गया ? कार तो नहीं ठोक दी?
3. क्या मतलब?
4. ??????
5. क्या कर दिया है तुमने? इस बार नहीं छोडूंगा तुझे।
6. क्या खरीदने जा रही हो, डार्लिंग? कितने पैसे
चाहिए?
7. सपना तो नहीं देख रहा हूँ मैं?
8. अरे मैडम! यह मैसेज गलती से तो मुझे नहीं भेज दया?
9. सुबह ही तुम कह रही थी कि कहीं जाना है,
ज्यादा तो नहीं पी ली है तुमने ?
और अंत में एक साहब का मैसेज तो यह भी था
10. कौन?k